महाविद्यालय में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए ग्रंथालय उन्मुखीकरण

नारायणपुर। शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु ग्रंथालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम ने उद्घाटन करते हुए ग्रंथालय संसाधनों के शैक्षणिक उपयोग पर जोर दिया और मोबाइल का प्रयोग केवल शैक्षणिक कार्यों तक सीमित रखने की सलाह दी।

लाइब्रेरियन संजय कुमार पटेल ने टेक्स्ट बुक्स, रेफरेंस बुक्स, प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री, उपन्यास, पत्र-पत्रिकाएं व समाचार पत्रों के अध्ययन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रंथालय विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क ज्ञान का भंडार है, जिसका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।
सहायक प्राध्यापक बी.डी. चांडक ने विद्यार्थियों को पुस्तकों के बीच समय व्यतीत कर ज्ञानवृद्धि करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय लाल तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ. हरिशंकर, ऋषभ पुरी गोस्वामी, मेषराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




