जन्माष्टमी पर नारायणपुर में उल्लास

जन्माष्टमी पर नारायणपुर में उल्लास, ड्राइवर संघ का मटकी फोड़ कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र
नारायणपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर में आस्था और परंपरा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पंकज वैरायटी के सामने ड्राइवर संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र रहा। लगातार आठवें वर्ष आयोजित हो रहे इस आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ समाज को आपसी मेलजोल और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ा।

कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता, कृष्ण-राधा सजाओ स्पर्धा, कुर्सी दौड़ और मानव पिरामिड का प्रदर्शन हुआ। सैकड़ों बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं महिलाओं और युवाओं ने भी खेलों और मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में आदिवासी छोरा ग्रुप और बंगलापारा के युवाओं ने शानदार समन्वय और साहस का परिचय दिया। विजेता टीम को अतिथियों ने ₹3100 नकद राशि से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर वीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, भाजपा जिला महामंत्री संदीप कुमार झा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश दीवान शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और समाज में सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखते हैं।
आयोजन समिति के संयोजक पंकज जैन ने बताया कि लगातार आठ वर्षों से यह आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है। सभी वर्गों की भागीदारी से यह केवल धार्मिक आयोजन न रहकर जनभागीदारी और सौहार्द का उत्सव बन गया है। आयोजन को सफल बनाने में ड्राइवर कल्याण संघ अध्यक्ष कमल कोर्राम, ललित पोयाम, राजेश वैष्णव (गोलु), उज्जवल सोनी, हेमंत भोई और अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।




