स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में चला नशा मुक्त अभियान

छात्र-छात्राओं ने लिया नशा छोड़ने और समाज को जागरूक करने का संकल्प
नारायणपुर, 13 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में प्रारंभ किया गया नशा मुक्त भारत अभियान इस वर्ष अपनी 5वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके तहत जिले में 1 से 31 अगस्त तक जन-जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छात्रों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एस.आर. कुजांम ने छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाएंगे। इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण श्याम सुंदर रैदास ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नशा मुक्त वातावरण बनाने का आह्वान
श्री रैदास ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है। युवाओं को नशा मुक्त वातावरण के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आस-पास नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




