स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि होंगे विधायक विक्रम उसेण्डी

79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में गरिमामय आयोजन की तैयारी पूरी
नारायणपुर, 13 अगस्त। जिले में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार जिला मुख्यालय नारायणपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि अंतागढ़ के विधायक श्री विक्रम उसेण्डी होंगे।
सुबह 8:59 बजे पहुंचेंगे अतिथि
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि का आगमन सुबह 08:59 बजे होगा। प्रातः 09:00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी। 09:03 से 09:28 बजे तक मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 09:28 से 09:48 बजे तक मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन कर हर्षसूचक गुब्बारा छोड़ा जाएगा।
शहीद परिवारों का होगा सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के शहीद परिवारों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद परेड कमांडर एवं विभिन्न प्लाटून कमांडरों के साथ सामूहिक फोटो सेशन होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
फोटो सेशन के पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अंत में मुख्य अतिथि जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे।
जिला प्रशासन ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।




