मरकाबेड़ा में तिरंगा रैली, बच्चों में देशभक्ति की अलख

मरकाबेड़ा में तिरंगा रैली, बच्चों ने दी देशभक्ति की मिसाल…
नारायणपुर। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत उच्च प्राथमिक शाला मरकाबेड़ा में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रवेशद्वार से हुआ और मरकाबेड़ा के घोटुल पारा, गुड़ी पारा, बड़े पारा होते हुए मरकाबेड़ा चौक से वापस विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
इस रैली में प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राएँ, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, सरपंच प्रमीला सलाम, गाँव के वरिष्ठ नागरिक बोरगू राम वड्डे, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ एवं कई पालकगण शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में तिरंगे के महत्व और राष्ट्रीय एकता में उसकी भूमिका पर प्रकाश उच्च प्राथमिक शाला मरकाबेड़ा के प्रधानाध्यापक अमरसिंह नाग द्वारा डाला गया। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आज़ादी, बलिदान और एकता का प्रतीक है।
रैली के दौरान बच्चों ने देशभक्ति के नारों से पूरे गाँव के वातावरण को उत्साह और गर्व से भर दिया। गाँववासियों ने भी रैली का स्वागत करते हुए बच्चों के जोश को सराहा और अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।




