Thursday, July 17, 2025

विजय उसेंडी ने रचा इतिहास, 10000 मीटर दौड़ में जीता रजत पदक

- Advertisement -spot_img

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नारायणपुर का परचम लहराया…

नारायणपुर।
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर बालक–बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नारायणपुर के विजय कुमार उसेंडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन नारायणपुर के होनहार एथलीट विजय ने अपनी लगन और मेहनत से दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।

जिला एथलेटिक्स संघ, नारायणपुर द्वारा चयनित खिलाड़ियों ने इस आयोजन में सहभागिता की, जिसमें विजय का प्रदर्शन सबसे उल्लेखनीय रहा। संघ के सचिव गयाप्रसाद देवांगन के प्रयास एवं कोच ज्योति ठाकुर के मार्गदर्शन को इस सफलता का आधार बताया गया।

जिला एथलेटिक्स संघ नारायणपुर के अध्यक्ष गौतम गोलछा ने विजय कुमार उसेंडी को बधाई देते हुए कहा कि,
“विजय की यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए संघ लगातार प्रयासरत रहेगा और हम भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की आशा करते हैं।”

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page