Wednesday, July 23, 2025

नक्सली मुठभेड़ में शामिल चार माओवादी गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार और डेटोनेटर भी बरामद

नारायणपुर। नक्सल मोर्चे पर सक्रिय नारायणपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदेर-बडे़टोण्डाबेड़ा के जंगल में दिनांक 16 जून को हुई नक्सली मुठभेड़ में शामिल दो महिला और दो पुरुष माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चलाए जा रहे माड़ बचाव अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। ओरछा पुलिस एवं डीआरजी बल की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, 16 जून को जिला नारायणपुर, कोण्डागांव, जगदलपुर की डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त टीम गश्त पर थी। ग्राम ताकिलोड़, रेकावाया, आलबेड़ा के जंगलों में 20 से 30 सशस्त्र माओवादियों ने अचानक घात लगाकर पुलिस बल पर स्वचालित एवं देसी हथियारों से जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी थी। इस मुठभेड़ में शामिल चार माओवादियों — चम्पा कर्मामंगी मंडावीलच्छू मंडावी एवं सनकू मंडावी को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हथियार छिपा कर रखे थे जंगल में

20 जून को क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी को देखकर चार संदिग्ध भागने लगे। घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में चारों ने 16 जून की मुठभेड़ में शामिल होने की बात कबूली। पुलिस के अनुसार, उन्होंने अपने पास मौजूद 2 नग 12 बोर बंदूक, 1 नग 315 बोर रायफल, 5 जिंदा राउंड और 3 डेटोनेटर जंगल में छिपा रखे थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं :

  1. चम्पा कर्मा पिता बुधू कर्मा (30 वर्ष), साकिन ताकीलोड़, थाना ओरछा, जिला नारायणपुर
  2. मंगी मंडावी पिता कोसाराम मंडावी (25 वर्ष), साकिन मेटाम, थाना कोंटा, जिला सुकमा
  3. सनकू मंडावी पिता मासा मंडावी (42 वर्ष), साकिन जाड़का, थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर
  4. लच्छू मंडावी पिता उरा मंडावी (35 वर्ष), साकिन रेकावाया, थाना ओरछा, जिला नारायणपुर

इनके खिलाफ ओरछा थाना में अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 61(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट की धाराएं 25, 27 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

08:42