Thursday, July 17, 2025

नशामुक्त भारत पखवाड़ा : स्कूली बच्चों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

- Advertisement -spot_img

🔷 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन

🔷 जनजागरूकता के लिए पोस्टर, पाम्पलेट और संवाद का सहारा

नारायणपुर। जिले में “नशामुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत बुधवार को सिंगोड़ीतराई स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर चेतना विकसित करना था। इस मौके पर 300 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सहभागिता की।

शिविर में बच्चों को पोस्टर और पाम्पलेट के माध्यम से नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई। साथ ही सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया, अक्षय साबद्रा और सुशील कुमार नायक तथा उप पुलिस अधीक्षक परेवश कुरैशी के मार्गदर्शन में एएनटीएफ व थाना नारायणपुर की टीम द्वारा किया गया।

शिविर में उपस्थित बच्चों को मादक पदार्थ निषेध आसूचना केन्द्र ‘मानस’ के हेल्पलाइन नंबर 1933 की जानकारी दी गई, ताकि ज़रूरत पड़ने पर परामर्श और सहायता ली जा सके।

कार्यक्रम के दौरान सभी से अपील की गई कि वे अपने परिवेश को नशा मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और ‘‘नशा मुक्त भारत – स्वस्थ भारत’’ के निर्माण में सहभागी बनें।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page