नारायणपुर पुलिस-आईटीबीपी को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों को भारी नुकसान…
नारायणपुर. अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर जोरदार वार किया है। नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम को ‘‘माड़ बचाव अभियान’’ के तहत बड़ी सफलता मिली है। कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कसोड़-कुमुरादी के जंगलों में सुरक्षा बलों और सीनियर माओवादी कैडर के बीच करीब तीन घंटे भीषण मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ के दौरान माओवादी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नकदी और रोजमर्रा के सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सघन तलाशी में छह लाख रुपये नकद, 11 लैपटॉप, 50 किलो बारूद, 30 किलो शोरा, पेट्रोल-डीजल, दो कुकर बम, भारी मात्रा में कारतूस और नक्सल साहित्य बरामद हुआ।
सुरक्षा बलों ने नष्ट की विस्फोटक सामग्री
बरामद बारूद, शोरा, पेट्रोल-डीजल, कुकर बम और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को मौके पर ही सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में कई माओवादी घायल या मारे गए होंगे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
“अब माड़ में नक्सलियों की नहीं चलेगी” – एसपी प्रभात कुमार
एसपी प्रभात कुमार ने कहा, “अबूझमाड़ के मूल निवासियों को नक्सली विचारधारा से बचाना हमारी प्राथमिकता है। अब समय आ गया है कि माओवादी हथियार छोड़ें और आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। माड़ अब भयमुक्त हो रहा है।”
“माओवादी नेतृत्व को बड़ा झटका” – आईजी सुंदरराज पी.
आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि 2025 की शुरुआत में ही सुरक्षा बलों ने माओवादी संगठनों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। अब उनके पास आत्मसमर्पण के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
ग्रामीणों में जगी उम्मीद
इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच सुरक्षा बलों के प्रति भरोसा बढ़ा है और लोगों में भयमुक्त माड़ की कल्पना साकार होती दिख रही है।