महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, दिया ‘जियो और जीने दो’ का संदेश…
नारायणपुर। नारायणपुर जिले में महावीर जयंती के पावन अवसर पर जैन समाज द्वारा पारंपरिक रूप से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
यह शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों – भारत माता चौक, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, गायत्री मंदिर रोड, पाठक चौक से होती हुई पुनः जैन मंदिर पहुंची। यात्रा में भगवान महावीर के जयघोष और उनके उपदेशों की गूंज पूरे नगर में सुनाई दी।
इस अवसर पर जैन समाज के सभी वर्ग – बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग व युवा – उत्साहपूर्वक शामिल हुए। शोभायात्रा के पश्चात जैन मंदिर परिसर में भक्ति साधना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया।
जवरीलाल चौरडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर स्वामी का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस दिन 108 देशों में नवकार मंत्र का जाप कर ‘अहिंसा परमो धर्म’ का संदेश दिया गया तथा विश्व में शांति और सद्भावना की कामना की गई।
इस आयोजन के माध्यम से जैन समाज ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि समाज में ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत को अपनाकर अहिंसा, शांति और सहिष्णुता को बढ़ावा देना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
शोभायात्रा में रानीदान देशलहरा, भंवरलाल गोलछा, मगराज जैन, इंदर चंद जैन, मोहनलाल देशलहरा, मंगल चंद जैन, महावीर चंद लालवानी, जवरीलाल, युधिष्ठिर जैन, शांति लाल संचेती, राकेश जैन, तरुण जैन, पंकज जैन, प्रमोद जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने पूरे नगर को भगवान महावीर के शांति, संयम और अहिंसा के संदेश से सराबोर कर दिया।
अगर आप चाहें तो मैं इसका छोटा संस्करण या न्यूज बुलेटिन स्टाइल में भी बना सकता हूँ।