नारायणपुर में हिंदू नववर्ष और पथ संचलन का आयोजन, पद्मश्री हेमचंद मांझी ने दी शुभकामनाएं
नारायणपुर, 30 मार्च: आज के दिन को लेकर धार्मिक उत्साह का माहौल था, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) जिला नारायणपुर द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव (हिंदू नववर्ष) और पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जगदीश कला मंदिर से हुई, जहां से यह भव्य पथ संचलन हनुमान मंदिर (बुधवारी बाजार), सोनपुर रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड तक गया। इस दौरान हिंदू समाज के लोगों ने श्रद्धा भाव से कार्यक्रम में भाग लिया और संपूर्ण वातावरण में धार्मिक आस्था और जोश का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम के पहले चरण में मुख्य वक्ता अवधेश जी दुबे, जो कि प्रांत संयोजक हैं, ने अपने उद्बोधन में हिंदू समाज के संगठित होने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज का दिन शुभ मंगलकामनाओं के साथ प्रारंभ हुआ है और उन्होंने साहस से बढ़ने वाले लोगों की सराहना करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रांत संयोजक ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि 99 वर्ष की कठोर साधना के बाद संघ ने हिंदू समाज का दिल जीता और पूरी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई। उन्होंने भारत को प्रकृति पूजा का देश बताते हुए कहा कि भारत ही विश्व शांति का वाहक है, और पूरी दुनिया की नज़रें भारत पर टिकी हुई हैं। साथ ही, उन्होंने इस दिन को उन पूज्य संतों के अवतरण दिवस के रूप में मनाने की बात की, जिन्होंने अपने जीवन को समाज के लिए समर्पित किया और समाज को मार्गदर्शन दिया।
इसके बाद मुख्य अतिथि पद्मश्री हेमचंद मांझी जी ने कार्यक्रम में अपने सुखद अनुभव साझा किए और उपस्थित सभी लोगों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अमृतवचन, गीत और आद्यसरसंघचालक की पूजा के बाद भगवा ध्वज को प्रणाम कर धार्मिक गतिविधियों की शुरुआत की गई।
यह आयोजन न केवल हिंदू नववर्ष के स्वागत का अवसर था, बल्कि यह समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाकर हिंदू एकता और समृद्धि का संदेश देने वाला भी था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस धार्मिक उत्सव में भाग लेकर अपने मन की श्रद्धा और विश्वास को प्रकट किया।