Saturday, April 12, 2025

भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का किया श्रवण

- Advertisement -spot_img

भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का किया श्रवण

मन की बात’ कार्यक्रम से हमें नई दिशा और प्रेरणा मिलती है – संध्या पवार

नारायणपुर- भाजपा जिलाध्यक्ष व सरपंच ग्राम पंचायत छोटेडोंगर संध्या पवार ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 120 वीं कड़ी कार्यक्रम को छोटेडोंगर बूथ में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना। यह कार्यक्रम जिले में बड़े उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया।

संध्या पवार ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम देश के हर नागरिक को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे जनता से जुड़ते हैं और उनके विचारों को साझा करते हैं, जिससे पूरे देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

कार्यक्रम के दौरान संध्या पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए और उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमें नई दिशा और प्रेरणा मिलती है, जिससे हम अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी बातों से प्रेरित हुए।

श्रीमती पवार ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की वे प्रधानमंत्री के विचारों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज के कल्याण के लिए काम करें। इस अवसर भाजपा नेता पीलू कचलाम,जनपद सदस्य सोनसिंह कोर्राम,मोहन साहू, नरेश धरत , भुनेश्वर नाग , राहुल कुमार, सुकमती सोनवानी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

07:38