Monday, April 14, 2025

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने किया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने किया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन, नाम रोशन…

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ स्टेयर्स स्टेट यूथ गेम्स का आयोजन रायपुर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल, नवा रायपुर में हुआ, जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना था, जिससे वे खेल की दुनिया में अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।

इस प्रतियोगिता में राज्यभर से 480 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न खेलों जैसे स्केटिंग, चैस, ताइक्वांडो, क्रिकेट, योगा, कराते आदि की स्पर्धाएं शामिल थीं। नारायणपुर जिले से 26 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो और स्केटिंग में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया।

ताइक्वांडो में यश बनर्जी, शौर्य साहू, आयुष सिंह, आयरा, प्रिशा, मेहुल दुग्गा, अर्पण सिंह, लिशांत नाग, एजेंद्र नाग, हुनर कश्यप, तन्वी, श्रेया सोनी, शिवम् नांदरे, श्रेयांश भगत, चंद्रकांत कश्यप, अंजलि कांगे ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, स्केटिंग में तन्मय, अर्चना सेन और अनुराग नांदरे ने भी पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

नारायणपुर के इन खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय समाज, शहरवासियों और विश्वदीप्ति के प्रचार्य जोमोन टी डी द्वारा हार्दिक बधाई दी गई।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया कि वे भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

23:18