नारायणपुर, 19 दिसम्बर 2024 – शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘सुशासन पखवाड़ा’ के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 17 दिसम्बर को वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं 19 दिसम्बर को संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ।
संगोष्ठी में पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना और महतारी वंदन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई। इन योजनाओं के माध्यम से ‘सबका साथ, सबका विकास’ के उद्देश्य को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री अविनाश कुमार जैन ने की, जिन्होंने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना की जानकारी साझा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य की विकास योजनाओं की चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती के. सुमित्रा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।