मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने लिया सड़क निर्माण का जायजा, ठेकेदार को फटकार
नारायणपुर, 18 दिसंबर 2024// नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के टेमरूगांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा हैं सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है।
अंतागढ रोड़ से टेमरूगांव सड़क lenght 2.5 किलोमीटर पांच साल गारंटी पीरियड में है। कुछ जगह सड़क खराब होने के कारण विभाग के कहने पर ठेकेदार द्वारा सड़क में अपने खर्चे से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई, अधिकारियों ने लिया जायजा
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायत क्षेत्रीय विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप से करने के बाद उन्होंने त्वरित संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जांच पड़ताल के लिए निर्देशित किया। जिस पर 18 दिसंबर को सुबह विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप के निर्देशों का पालन करते हुए सड़क निर्माण कार्य में सुधार करवाया जा रहा है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।