नारायणपुर, 17 दिसम्बर 2024: जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर बिपिन मांझी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों और स्कूल छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान ध्यान देने की हिदायत दी और नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने और बारदाने की स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिविर आयोजित कर राशन, आधार, आयुष्मान कार्ड, और श्रम कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की और विभागों को लक्षित समय सीमा में इन योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने वनाधिकार पट्टे, जनजातीय स्कूलों के छात्रावासों की व्यवस्थाएं, और महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा भी की।
इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे धान खरीदी केंद्रों की नियमित निगरानी करें, और सुकन्या समृद्धि योजना, वनाधिकार पत्रों में त्रुटि सुधार, और शिक्षा से संबंधित अन्य कार्यों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जनपद सीईओ एलएन पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।