नारायणपुर, 16 दिसम्बर 2024 – कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न गांवों से आए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
आज के जनदर्शन में कई महत्वपूर्ण समस्याएं उठाई गईं, जिनमें ग्राम महिमागवाड़ी के लालबती पटेल द्वारा मृतक योगेन्द्र पटेल भृत्य के मामले, निषाद समाज के अध्यक्ष द्वारा शौचालय निर्माण की स्वीकृति, ग्राम पंचायत खड़कागांव द्वारा मुरूम सड़क निर्माण की मांग, तथा ग्राम पंचायत बाकुलवाही द्वारा स्टाप डेम मरम्मत और जलाशय की सफाई से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।
इसके अतिरिक्त, नारायणपुर के बामदेव देवांगन ने जमीन में पुलिया के पानी का रिसाव और आर्थिक नुकसान की शिकायत की। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के शाला प्रबंधन समिति ने विद्यालय में रेनवाटर हार्वेस्टींग सिस्टम स्थापित करने और जर्जर शौचालय मरम्मत की मांग की।
कलेक्टर श्री मांझी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लिया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग शीघ्र समाधान के लिए कार्य करेंगे।