नारायणपुर, 14 दिसंबर 2024: राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत आज (14 दिसंबर) दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मणिपुर ने ओडिशा को 2-0 से हराया। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ के 58वें मिनट में मणिपुर की हेमन सिल्की देवी ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। फिर, 78वें मिनट में लैसराम बिबिचा देवी ने एक और गोल किया, जिससे मणिपुर की जीत सुनिश्चित हो गई। हेमन सिल्की देवी को इस मैच का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मणिपुर की टीम लगातार दो मैच जीतकर पॉइंट टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है। पिछले साल की चैंपियन मणिपुर ने अब तक 22 बार यह खिताब जीता है, और इस बार भी वह चैंपियन बनने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। वहीं, ओडिशा ने अब तक तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है और एक में हार का सामना किया है।
दूसरे मैच में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 4-1 से हराया। पहले हाफ में महाराष्ट्र की सुमैया शेख ने 3 मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, लेकिन हाफ टाइम तक कोई और गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में तमिलनाडु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल किए। 59वें मिनट में संधिया रंगनाथन ने गोल करके स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तमिलनाडु की कप्तान कार्तिका अंगमुथू ने 69, 72 और 88वें मिनट में हैट्रिक गोल करके टीम को जीत दिलाई। कार्तिका को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
इस शानदार जीत के साथ तमिलनाडु ने तीन अंक अर्जित किए और प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत की।