राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप: हरियाणा ने रेलवे को 3-0 से हराया, सिक्किम और पंजाब के बीच बराबरी
Narayanpur 13 दिसंबर को राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में हरियाणा ने रेलवे को 3-0 से हराकर अपनी पहली लीग जीत दर्ज की। यह मुकाबला शुरू से ही दिलचस्प था, लेकिन पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कोई गोल नहीं हो पाया। दूसरे हाफ में हरियाणा की पूजा ने 54वें मिनट में गोल किया, इसके बाद रेणु ने 74वें मिनट में और आरती ने 83वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-0 से जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए आरती को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
दूसरे मैच में सिक्किम और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ के 45वें मिनट में सिक्किम की 26 नंबर जर्सी वाली खिलाड़ी नाम सुजू हंगमा लीम्बो ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन दूसरे हाफ में, जैसे ही मैच शुरू हुआ, पंजाब की रमणीक कौर ने 46वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मैच की समाप्ति तक दोनों टीमों के बीच स्कोर 1-1 पर रहा। सिक्किम की मुस्कान सुब्बा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि सिक्किम की टीम में तीन खिलाड़ी हैं जो भारत की विभिन्न राष्ट्रीय टीमों में खेल चुकी हैं – मुस्कान सुब्बा (2022 अंडर-19 टीम), प्रिया छेत्री (2023 अंडर-17 टीम), और निमिता गुरुंग (2024 एशिया फुटबॉल चैंपियनशिप टीम)।
अब, 14 दिसंबर को दो महत्वपूर्ण मैच खेले जाएंगे। सुबह 9 बजे मणिपुर और ओडिशा के बीच मुकाबला होगा, जबकि दोपहर 2.30 बजे महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जाएगा।