नारायणपुर, 11 दिसंबर 2024: राष्ट्रीय महिला फुटबॉल के चौथे लीग मैच में सिक्किम और रेलवे की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यह मुकाबला रामकृष्ण मिशन आश्रम के फीफा स्टैंडर्ड एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल मैदान पर खेला गया।
पहले हाफ में रेलवे टीम ने अपनी धाक जमाते हुए 24वें और 43वें मिनट पर जर्सी नंबर 7, ममता द्वारा किए गए गोल की बदौलत 3-0 की मजबूत बढ़त बनाई। हाफ टाइम के आखिरी मिनट में जबामनी टुडू ने एक और गोल दागा, जिससे रेलवे का स्कोर 3-0 रहा।
दूसरे हाफ में सिक्किम टीम ने शानदार वापसी की। सिक्किम की सिमरन गुरुंग ने 47वें और 71वें मिनट में गोल करके स्कोर को 3-2 तक पहुंचा दिया। हालांकि, रेलवे टीम ने अपनी बढ़त बनाए रखी और मैच को जीतने में सफलता प्राप्त की।
रेलवे की ममता को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए कुल 1400 दर्शक मैदान में मौजूद थे।