Friday, January 10, 2025

समाज और संगठन के प्रति समर्पित शासकीय सेवकों के लिए आयोजित विदाई समारोह

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर, 11 दिसंबर 2024// 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, जिला नारायणपुर ने हल्बा समाज भवन कुम्हारपारा में एक विशेष जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक उसेंडी और महासचिव भागेश्वर पात्र ने शहीद वीरनारायण सिंह की जीवनी और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर आदिवासी हित और संगठन के प्रति समर्पित शासकीय सेवकों रविकांत ध्रुव, जिला महिला बाल विकास अधिकारी के स्थानांतरण, और इद्रप्रसाद बघेल, स. ग्रे.-2, आदिम जाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त होने पर एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने दोनों शासकीय सेवकों के समाज और संगठन के प्रति किए गए योगदान की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और संगठन विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संतुराम नुरेटी, हरेश ठाकुर, डॉ. दीपेश रावटे, संगीता ध्रुव, कोता गार्डी, तीरथ कश्यप, अमरसिंह नाग, मंगलू उसेंडी, कन्हैया उइके, भूपेंद्र कुमेटी, प्रकाशचंद्र मरावी, राजू पोटाई, घनश्याम पात्र, संजय नाग, सुंदर वड्डे, माखन पात्र, नारायण सिंह गागड़ा, शिवराम नेताम, हेमंत शोरी, दीपेश नुरेटी, सम्भल बेलसरिया, पूरन कुपाल, कुंजन बघेल और हल्बा समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

यह समारोह संगठन के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जिन्होंने समाज के हित में निरंतर कार्य किया है।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

04:46