नारायणपुर, 09 दिसम्बर 2024: राष्ट्रीय युवा महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का समापन बालक हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद, सभ्यता और अपने विचारों को सकारात्मक दिशा में लगाकर अच्छे इंसान बनना चाहिए। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों से समाज सेवा और देश सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील की।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान तुलसी मांझी, सामूहिक लोक गीत में विनिता सलाम, एकल लोक नृत्य में सरस्वती कोर्राम, कहानी लेखन में तृप्ति साहु, चित्रकला में कंचन साहू, भाषण में समस पोटाई, कविता में होमिका नायक और कृषि उत्पादन में नरोत्म पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, विज्ञान मेला और फोटोग्राफी जैसे अन्य क्षेत्र में भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
युवा महोत्सव में युनिसेफ, साथी संस्था और महिला बाल विकास विभाग ने बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए विशेष स्टॉल लगाए। बच्चों ने खेलों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, भावनाओं और अपने अधिकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
समारोह में नगरपालिका परिषद के पार्षद जैकी कश्यप, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुदीप झा, खेल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, प्राचार्य मनोज बागड़े सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।