नारायणपुर, 10 दिसम्बर 2024// 21वीं राष्ट्रीय पशु संगणना कार्यकम के तहत नारायणपुर जिले में पालतू पशुओं की गणना का कार्य जारी है। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के नेतृत्व में यह कार्य डिजिटल रूप से गोवाईल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें नोडल अधिकारी, 04 सुपरवाइजर और 20 प्रगणक घर-घर जाकर हर परिवार का सर्वेक्षण कर रहे हैं।
पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. आर.के. पडोटी ने बताया कि इस गणना का मुख्य उद्देश्य पशुपालन योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन है। इसके माध्यम से पशुओं की नस्लवार गणना की जा रही है, जिसमें गौवंशी, भैंसवंशी, बकरीवंशी, सूकर, उंट, घोड़ा, गधा, टट्टू, खच्चर, खरगोश, कुत्ता, मुर्गी, बतख, टर्की, बटेर, गिनी फाउल सहित अन्य पशुओं की जानकारी ली जा रही है। साथ ही, पशुपालन में उपयोग होने वाली मशीनरी जैसे मिल्किंग मशीन, बेलर मशीन, चाफ कटर, इंक्यूवेटर आदि की गणना भी की जा रही है।
यह कार्यकम राष्ट्रीय महत्व का है, और इसे फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुधन विकास विभाग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे सर्वेक्षण में लगे प्रगणकों को अपने पशुओं की सही जानकारी दें, ताकि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।