नारायणपुर, 10 दिसंबर 2024। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के आदेशानुसार एवं छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में 10 राज्यों की महिला फुटबॉल टीमों के बीच प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। इस प्रतियोगिता में मणिपुर, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रेलवे की टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगा। 19 दिसंबर तक लीग मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 21 दिसंबर को सेमीफाइनल और 23 दिसंबर को फाइनल मुकाबला होगा। उद्घाटन मैच झारखंड और तमिलनाडु के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड ने 3-0 से तमिलनाडु को हराया। झारखंड की 10 नंबर की खिलाड़ी अमीषा बाक्सला ने हैट्रिक गोल करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन 9 दिसंबर को हुआ, जिसमें सभी टीमों और खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
रामकृष्ण मिशन के इंडोर स्टेडियम में हुए स्वागत समारोह में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के उप-महासचिव एम सत्यनारायण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने की। विशिष्ट अतिथियों में नारायणपुर के कलेक्टर विपिन मांझी, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सहायक महासचिव मोहन लाल सहित अन्य अधिकारी और 18 रेफरी, 2 मैच कमिश्नर तथा 2 रेफरी असेसर भी उपस्थित रहे।
अगला मैच ओडिशा और महाराष्ट्र के बीच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।