कुलपति श्री महादेव कावरे का उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र हथनी का भ्रमण
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, साकरा पाटन दुर्ग के माननीय कुलपति श्री महादेव कावरे (आई.ए.एस.) ने रायपुर एवं बिलासपुर संभाग के संभागीय आयुक्त के रूप में बिल्हा स्थित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र हथनी का हाल ही में भ्रमण किया। इस दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नारायण साहू ने महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।
कुलपति महोदय ने बी.एस.सी. उद्यानिकी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ संवाद किया और महाविद्यालय की शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया और उद्यानिकी विषय का चयन करने के उद्देश्य को समझा। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
कुलपति जी ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए सब्जी वर्गीय, पुष्प वर्गीय प्रदर्शन और वर्टिकल गार्डनिंग, हैंगिंग गार्डनिंग तथा इनडोर प्लांट्स के मॉडल का अवलोकन किया। बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी ख्याति को 93% अंक प्राप्त करने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों, जैसे डॉ. राकेश गिरी गोस्वामी, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. यामिनी शिवाना, डॉ. गरिमा मंडावी, डॉ. मकसूदन, और डॉ. संध्या साहू ने भी इस अवसर पर कुलपति महोदय का स्वागत किया।
कुलपति के इस भ्रमण से महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों में खुशी और उत्साह का माहौल बना।