Monday, December 23, 2024

नारायणपुर में प्रवेश चयन हेतु प्राक्कचयन परीक्षा का आयोजन

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर, 08 दिसंबर 2024: सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग द्वारा जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत एस.एस.सी., बैंकिंग, रेलवे और व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश चयन के लिए 08 दिसंबर, रविवार को प्राक्कचयन परीक्षा आयोजित की गई।

यह परीक्षा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में सहायक आयुक्त डॉ. राजेंद्र सिंह और सहायक संचालक तनुजा नाग की उपस्थिति में सुबह 10:30 बजे से 1 बजे तक संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए जिले के 184 अभ्यर्थी पात्र थे, जिनमें से 153 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।

राजीव युवा उत्थान योजना के तहत आयोजित इस परीक्षा का उद्देश्य पात्र अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page