नारायणपुर, 07 दिसंबर 2024: नगर पालिका क्षेत्रवासियों को 1 करोड़ 15 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात मिली है। इस अवसर पर राज्य के वन और जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप और खेलकूद, युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भूमि पूजन किया।
मंत्री ने नगर पालिका क्षेत्र में अटल परिसर, मुक्तिधाम, सब्जी मार्केट के पास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सखी सेंटर के पास सीसी रोड निर्माण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से नगर पालिका क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी और जनता को सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को स्वामित्व योजना के तहत मकान के लिए पट्टा मिलेगा। उन्होंने 25 दिसंबर को अटल चौकों पर होने वाले कार्यक्रम की भी जानकारी दी। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रदेशवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने की बात कही।
प्रदेश के खेलकूद और युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों से स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्यभर में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनसे लोगों को लाभ हो रहा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, अनिता कोरेटी, प्रमिला प्रधान, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मेश्राम, कलेक्टर बिपिन मांझी और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।