नारायणपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के रूप में चयनित कुमुदनी देहारी को अजजा शासकीय सेवक विकास संघ द्वारा 03 दिसंबर, मंगलवार को उनके गृहनिवास पर सम्मानित किया गया। संघ ने कुमुदनी की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 में कुल 242 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस कठिन परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम, धैर्य, निरंतरता और लगन की आवश्यकता होती है। कुमुदनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन को दिया।
कुमुदनी देहारी से बातचीत के दौरान यह जानकारी मिली कि वह सेवानिवृत्त शिक्षक गजेन्द्र देहारी की बेटी हैं। उनकी शिक्षा की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर छोटेडोंगर से हुई, और बाद में उन्होंने 12वीं की पढ़ाई शा. बालक उमावि नारायणपुर से की। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से इंजीनियरिंग स्नातक की डिग्री प्राप्त की। फिलहाल वे राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा, उन्होंने 10वीं में 82% से अधिक अंक प्राप्त कर मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त किया है।
संघ के जिलाध्यक्ष अशोक उसेंडी ने कुमुदनी देहारी और उनकी माता राधा देहारी को मुंह मिठाकर बधाई दी, और बुके एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनके उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कुमुदनी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर महासचिव भागेश्वर पात्र, सचिव हरेश ठाकुर, संयुक्त सचिव कोत्ता गार्डी, डॉ. दीपेश रावटे, कार्यकारिणी सदस्य चुम्मन सुधाकर, धनेश्वरी नाग, तुलाराम नेताम, लोकेश मरकाम, सुखराम वड्डे, अभिमन्यु पात्र, माधव पात्र एवं अन्य शुभचिंतक उपस्थित थे।