Monday, December 23, 2024

बस्तर को हराकर नारायणपुर अंडर-19 क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर, 3 दिसंबर 2024//त्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टेस्ट सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में नारायणपुर की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस टूर्नामेंट में नारायणपुर ने ग्रुप बी में बस्तर को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया है।

नारायणपुर ने अपने ग्रुप स्टेज की शुरुआत 24 नवम्बर को रायपुर के खिलाफ दल्ली राजहरा में शानदार जीत से की थी। इसके बाद, टीम ने कांकेर में दंतेवाड़ा को एक पारी और 193 रनों से हराया था। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बस्तर के खिलाफ 2 दिसम्बर को बीएसपी ग्राउंड, दल्ली राजहरा में हुआ, जो क्वार्टरफाइनल के रूप में देखा जा रहा था। इस मैच में बस्तर और नारायणपुर के बराबर अंक थे, और विजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करती।

नारायणपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते बस्तर की टीम 52.5 ओवर में सिर्फ 169 रन ही बना पाई। इसके बाद, नारायणपुर ने पहली पारी में 206 रन बनाकर 37 रनों की बढ़त ली। बस्तर की टीम दूसरी पारी में 30 ओवर में 97 रन ही बना सकी, और नारायणपुर को 61 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल किया।

नारायणपुर का अगला मुकाबला 6 से 8 दिसम्बर तक बिलासपुर ब्लू के खिलाफ सेमीफाइनल में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम एलिट ग्रुप में प्रवेश करेगी। नारायणपुर के खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल नारायणपुर, बल्कि पूरे बस्तर क्षेत्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने और भविष्य बनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

ज़िला क्रिकेट संघ और खेल प्रेमियों ने नारायणपुर टीम के खिलाड़ियों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी है और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page