गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया नारायणपुर गुरुद्वारा में

नारायणपुर : सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा, नारायणपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुद्वारा को आकर्षक लाइट्स और फूलों से सजाया गया, और रात में आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया।

गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजा था, जहां श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी के शबद कीर्तन का संगतिमान रूप से गुणगान किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री और नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने भी गुरुद्वारा पहुँचकर माथा टेका और सभी की खुशहाली की कामना की। उन्होंने सिख समाज के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए गुरु नानक देव जी के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
मंत्री केदार कश्यप ने गुरुद्वारा समिति द्वारा प्रस्तावित मांग हॉल निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इस दौरान गुरुद्वारा ‘बोलो सोनिहल सतश्रीकाल’ के जयकारों से गूंज उठा। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने वन मंत्री को सरोपा पहनाकर और कृपाण भेंट कर उनका सम्मान किया।
गुरुद्वारा समिति द्वारा इस अवसर पर अन्य समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, लंगर हॉल में गुरु का अटूट लंगर चला, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर कलेक्टर विपिन मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, नारायण मरकाम, और गुरुद्वारा समिति के सदस्य बी. आर. सिंह, कमलजीत सिंह आहुजा, सुनील कथुरिया, जोगिंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




