नारायणपुर
नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ की नई पहल: “सिविक एक्शन” कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर, 24 अक्टूबर 2024: सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ 135वीं वाहिनी ने एक नई पहल के तहत ग्राम कुरूषनार में “सिविक एक्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री प्रदान करना था।

कार्यक्रम में ग्रामीणों को गैदी, बेलचा, हसिया, फावड़ा, नाई सामग्री, ड्रम, बरसाती जूता, और खेती के कार्य के लिए सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा, कुरूषनार महिला मंडली को प्लेट बनाने की मशीन और स्कूली बच्चों को सायकल, बैग, कापी, कम्पास बॉक्स, पेन और खेल सामग्री भी दी गई।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल का विशेष योगदान रहा। यह कार्यक्रम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में ग्राम जिवलापदर, कंदाड़ी, कोडोली, कुमनार और आसपास के ग्रामीणों सहित कुल 200 से अधिक लोग उपस्थित थे। बीएसएफ 135वीं वाहिनी और थाना कुरूषनार के अधिकारियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
कुरूषनार क्षेत्र में कैम्प और मोबाइल टॉवर की स्थापना के साथ ही, स्थानीय लोगों में सुरक्षा और उत्साह का माहौल बना है। इससे सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, और मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है।
इस “सिविक एक्शन” कार्यक्रम में बीएसएफ 135वीं वाहिनी से टूआईसी संजय तिग्गा, थाना कुरूषनार से सउनि बंसत कुजूर, और अन्य पुलिस एवं बीएसएफ अधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन ग्रामीणों के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है।




