छोटेडोंगर महाविद्यालय में ‘जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

छोटेडोंगर, 24 अक्टूबर 2024: नवीन शासकीय महाविद्यालय, छोटे डोंगर में ‘जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत: ऐतिहासिक, सामाजिक, आध्यात्मिक योगदान’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनजाति समाज के जननायकों के योगदान को समाज के सामने प्रस्तुत करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डॉ. योगेंद्र कुमार और अविनाश सहारे (संरक्षक-सहायक प्राध्यापक) द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य वक्ता माननीय बलीराम नेताम (सामाजिक कार्यकर्ता) ने जनजाति इतिहास और समाज पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश बेलसारिया (ग्राम सरपंच, गौरदंड) और विशिष्ट अतिथियों में श्री एम. आर. उईके (प्राचार्य, हाई स्कूल गौरदंड), फुलेश्वर कचलाम (शिक्षक), और अन्य सम्माननीय नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन जी.आर. श्याम (सह-संयोजक) ने किया, जबकि प्रस्तावना मुनीकांत मंडावी (संयोजक) ने प्रस्तुत की। कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा रंगोली और जनजाति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अंत में, श्री रवि भारती (अतिथि व्याख्याता) ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया, जो राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस आयोजन ने जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




