मोनिका कुमेटी का चयन BCCI अंडर 15 बोर्ड ट्रॉफी में

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ की मोनिका कुमेटी, जो नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर से हैं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वुमन अंडर 15 बोर्ड ट्रॉफी में खेलेंगी। यह ट्रॉफी 21 नवंबर से ग्वालियर में आयोजित होगी, जिसमें बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।
मोनिका, जो 14 साल की हैं, ने क्रिकेट की शुरुआत 9 साल की उम्र में प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में की थी। कड़ी मेहनत और लगन के बाद, उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा जारी 15 खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बनाई। वह एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
मोनिका का चयन न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे बस्तर की महिला क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस उपलब्धि पर नारायणपुर वासियों में खासा उत्साह है। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने मोनिका और उनके प्रशिक्षक को बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
मोनिका का यह चयन साबित करता है कि मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, और यह बस्तर के युवाओं को प्रेरित करेगा कि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकें।




