Saturday, July 12, 2025

कोहकामेटा क्षेत्र में मिला 3 प्रेसर आईईडी, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर, 30 सितंबर 2024- थाना कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम होकपाड़ में कस्तुरमेटा-मोहंदी मार्ग के बीच 3 प्रेसर आईईडी बरामद किए गए। ये आईईडी माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए थे।

सुरक्षा बलों की सजगता के चलते, एडीपी ड्यूटी पर तैनात जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान इन आईईडी को खोज निकाला। बरामद किए गए तीनों प्रेसर आईईडी का वजन लगभग 5 किलोग्राम था।

बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की मदद से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इन आईईडी का सफलतापूर्वक नष्टकरण किया गया। इस कार्रवाई में जिला पुलिस बल, आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी और बीडीएस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह कार्रवाई सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की दिशा में एक और कदम है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चलाए जा रहे “माड़ बचाव” अभियान के तहत अंजाम दिया गया।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

02:12