नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: आरोपी पंकज दास मानिकपुरी समेत अन्य पकड़े गए

नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और अति. पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी पंकज दास मानिकपुरी, रमसु राम सलाम, और एक विधि में संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर विभिन्न आपराधिक मामलों में न्याय की ओर एक कदम बढ़ाया है।
घटना की शुरुआत 3 सितंबर 2024 को हुई जब पंकज दास मानिकपुरी ने एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया। इस मामले में अपराध क्रमांक 95/2024 धारा 137(2), 87, 64, 64(2)(एम), 351(2) बी.एन.एस. 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। 72 घंटे के भीतर आरोपी को जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया और बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
आरोपी पंकज दास मानिकपुरी पर अन्य गंभीर आरोप भी हैं। 12-13 जुलाई 2024 की रात को उसने और उसके साथियों ने नारायणपुर के वीरांगना रमोतीन महाविद्यालय में चोरी और तोड़फोड़ की। इसके अलावा, 16-17 जुलाई 2024 को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में भी तोड़फोड़ की गई थी। 28 अगस्त 2024 को एक मोटर सायकल की चोरी के मामले में भी पंकज दास मानिकपुरी का नाम सामने आया।
तकनीकी सहायता और गहन अनुसंधान के बाद, पुलिस ने जगदलपुर में आरोपी पंकज दास मानिकपुरी को किराए के मकान से पकड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उसका संबंध भी उजागर किया। आरोपी पंकज दास मानिकपुरी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की और घटनाओं में प्रयुक्त सामग्री जैसे कि लोहे का फरसा, हथौड़ी, चाकू और चोरी किए गए मोटर सायकल को भी बरामद किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में नारायणपुर पुलिस टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक साइबर प्रभारी डॉ. प्रशांत देवांगन, निरीक्षक-थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा और अन्य स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और विधि में संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है।




