नारायणपुर, 5 सितंबर 2024– आदित्य एकेडमी बचपन प्ले स्कूल, नारायणपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भव्य आयोजन के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर कैनरा बैंक के मैनेजर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज की रीढ़ की हड्डी बताते हुए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और उनकी मेहनत व समर्पण का हर क्षेत्र में सम्मान होना चाहिए।
कार्यक्रम में शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने अध्यापकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन और स्टाफ ने भी शिक्षक दिवस की महत्ता को उजागर किया और शिक्षकों की मेहनत को सराहा।