Monday, December 23, 2024

गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों की खैर नहीं, प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई

- Advertisement -spot_img

गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों की खैर नहीं, प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई

दो सेल्समैन गिरफ्तार, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कलेक्टर व एसपी को निर्देश


नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में राशन माफियाओ के खिलाफ वनमंत्री व नारायणपुर विधायक,प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि चिंतलनार इलाके के ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली फ्री राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राशन माफिया गरीबों के हक का चावल डकार रहे हैं। शिकायत मिलने के पश्चात प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर सुकमा कलेक्टर ने टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर छापेमारी कार्रवाई की गई और भारी मात्रा में अमानक खाद्यान्न जब्त किए गए।

इस मामले में संलिप्त दो सेल्स मैन विजय हेमला और भीमसेन वेट्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया हैं वहीं अन्य फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया गया है

कार्रवाई को लेकर प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सुशासन वाली सरकार है। गरीब कल्याण के कृत संकल्पित भाजपा सरकार है। गरीबों के पेट का निवाला छिनने वाले, गरीबों का राशन लूटने वाले लुटेरों को बक्शा नही जायेगा। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page