नारायणपुर में नक्सल उन्मूलन की बड़ी पहल: सोनपुर-गारपा होकर परियादी तक सड़क कनेक्टिविटी, नया सुरक्षा कैंप स्थापित

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा और विकास की निरंतर कोशिशों के बीच नारायणपुर पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। सोनपुर–गारपा मार्ग होते हुए ग्राम परियादी तक सड़क कनेक्टिविटी स्थापित कर सुरक्षा बलों ने इलाके में नया जन सुविधा एवं सुरक्षा कैंप शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार माड़ बचाव अभियान के तहत ग्राम परियादी में नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना 05 दिसंबर को की गई। इस कैंप के संचालन से क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को सुरक्षा मिलेगी, साथ ही ग्रामीणों को भी राहत और भरोसा मिलेगा।
परियादी, सोनपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है और जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित है। इस कैंप के सक्रिय होने से आसपास के कई गांव—कांदूलनार, कोंडागुंडा, ओरछापाल, नेलगुंडा, ओडेटोला और परियादी—में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा और मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की राह खुलेगी।
नारायणपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में कुतुल, कोडलियर, बेडमाकोटी, पदमकोट, नेलांगूर, पांगूड, रायनार, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका और परियादी में भी सुरक्षा कैंप खोले हैं, जिससे नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगा है।
इस अभियान में पुलिस, डीआरजी और बीएसएफ 86वीं व 133वीं बटालियन के जवानों की प्रमुख भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में स्थापित यह कैंप अबूझमाड़ के भीतरी इलाकों में सुरक्षा और विकास दोनों को गति देने वाला साबित होगा।




