नारायणपुर

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएँ तत्काल कार्यवाही का दिया भरोसा

नारायणपुर। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं आवेदकों से मिलकर उनकी मांगों, शिकायतों और आवश्यकताओं से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाया। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

आज के जनदर्शन में कई महत्वपूर्ण मुद्दे सामने आए। ग्राम पटेल बेचा ने प्राथमिक शाला बेचा में अपूर्ण निर्माण कार्य की शिकायत रखी। किरण नाग और भुवनेश्वर पटेल ने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बकाया राशि दिलाए जाने की मांग की। भवानी दन्त नैलवाल ने धान खरीदी विपणन वर्ष 2022–23 के बकाया वेतन को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया।

मो. हुसैन खान ने ग्राम पंचायत ओरछा में पूर्ण निर्माण कार्य का भुगतान दिलाने की मांग की, जबकि गुडरीपारा के ग्रामीणों ने नक्सल प्रभावित कॉलोनी से रेल लाइन को दूसरी दिशा में ले जाने का आग्रह किया। सरिता नेगी ने स्टेनोटायपिस्ट से स्टेनोग्राफर वर्ग-3 पद पर पदोन्नति के लिए आवेदन दिया। नाउमुंजमेटा सरपंच ने गांव में सीसी सड़क स्वीकृति की आवश्यकता बताई।

इसके अलावा प्रेमबती देवांगन ने दुकान के सामने अतिक्रमण हटाने, बलीराम पोयाम ने नर्सिंग अध्ययन हेतु आर्थिक सहायता, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी ने हाई मास्क लाइट की स्थापना, तथा बंगलापारा के ईशालाला ने रोजगार उपलब्ध कराने की मांग उठाई।

खड़कागांव के कृषकों ने समूह को ऋण प्रदान करने का आग्रह किया। माहका सरपंच ने सड़क निर्माण, कन्हारगांव ने सोलर टंकी लगाने, सुलेंगा ने नवीन आंगनबाड़ी केंद्र और निर्माण कार्य स्वीकृति तथा शिक्षक को मूल पदस्थ शाला में भेजने का आग्रह किया। विशोकानन्द सिन्हा ने दीनदयाल कॉलोनी में मकान और भूखण्ड के नामांतरण से जुड़ा आवेदन दिया। धौड़ाई पंचायत ने गली में बिजली लाइन लगाने की मांग की।

जिला पंचायत सदस्य लता कोर्राम ने मरार पटेल समाज हेतु सामुदायिक भवन तथा द्वितीय श्रेणी सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य की मांग रखी। बिंजली की संध्यापाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम होने के बावजूद राशि न मिलने की शिकायत की। शैलेश देवांगन ने निजी भूमि पर विद्युत पोल लगाने और धनीराम आर्य ने बी.एल. कार्य से मुक्ति का आवेदन प्रस्तुत किया।

कुल 26 आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरता से विचार कर ग्रामीणों को शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनदर्शन के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करने की यह पहल जिले में समाधान-उन्मुख शासन व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page