खड़कागांव में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
स्वयंसेवकों ने सेवा, स्वच्छता और जागरूकता की पेश की मिसाल

नारायणपुर। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम खड़कागांव में 24 से 30 नवम्बर तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर शुक्रवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में 50 स्वयंसेवकों ने उत्साह, अनुशासन और सेवा-भाव का परिचय दिया।
शिविर का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व क्षमता, पर्यावरण संरक्षण की चेतना और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। प्रतिदिन प्रभात फेरी, योग, व्यायाम और श्रमदान के जरिए स्वयंसेवकों ने ग्राम स्वच्छता को नई दिशा दी। उन्होंने विद्यालय परिसर, ग्राम गोठान, राउड़ मंदिर परिसर और खड़कागांव की गलियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वयंसेवकों ने नशामुक्ति जागरूकता, जल संरक्षण, साक्षरता प्रसार, पौधारोपण, ग्राम सर्वेक्षण और ग्रामवासियों के साथ सामाजिक संवाद जैसे विविध कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर के प्रत्येक दिन शाम को आयोजित बौद्धिक परिचर्चाओं में मत्स्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, आयुष विभाग और पुलिस विभाग के विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इन सत्रों ने स्वयंसेवकों में जागरूकता, विचार-समृद्धि तथा सुरक्षा और सामाजिक दायित्व की भावना को और मजबूत किया।
समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उप सरपंच रामसाय दुग्गा मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्राचार्य मनोज बागड़े ने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए स्वयंसेवकों की अनुशासित कार्यशैली, श्रमदान और सेवा-भाव की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी समाज सेवा के प्रति प्रेरित रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों को उनके परिश्रम और सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय परिवार की ओर से ग्राम के सहायक शिक्षक लम्बोदर साहू और प्रधानाध्यापक महेंद्र पुजारी को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण प्रधान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुनील सोनकेवरे, शिक्षक पुष्कर नायक, सियाराम वर्मा तथा ग्रामवासियों के सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।




