
नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया (भा.पु.से.) के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बेनूर अविनाश कंवर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मुकेश्वर ध्रुव के नेतृत्व में थाना बेनूर पुलिस द्वारा निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम गोहड़ा के साप्ताहिक बाजार में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को पुलिस अधिकारियों ने बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह ऑनलाइन ठग मोबाइल कॉल, पेमेंट लिंक, बैंक कॉल, लॉटरी, एपीके फाइल, ओटीपी शेयरिंग आदि माध्यमों से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।
अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। बैंक अथवा यूपीआई संबंधी जानकारी केवल अधिकृत माध्यम से ही साझा करें। साथ ही किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत सूचना दें या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
उन्होंने बताया कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
लोक अदालत की जानकारी भी दी गई
कार्यक्रम के दौरान आमजन को आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली लोक अदालत की जानकारी दी गई। बताया गया कि लोक अदालत में नागरिक अपने आपसी विवादों एवं लंबित प्रकरणों का निःशुल्क समाधान करवा सकते हैं।
नारायणपुर पुलिस का संदेश
“जागरूक नागरिक ही सुरक्षित समाज की पहचान हैं।”
नारायणपुर पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे ही जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को साइबर अपराध, ट्रैफिक सुरक्षा और विधिक जानकारी से अवगत कराया जाएगा।




