सड़कों पर शुरू हुआ बी.टी. पैच रिपेयर कार्य
वर्षा से बने गड्ढों को किया जा रहा दुरुस्त, दिसंबर तक सभी मार्ग होंगे सुगम

नारायणपुर, 10 नवम्बर 2025। जिले में सड़क यातायात को सुगम बनाने और वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने बी.टी. पैच रिपेयर कार्य शुरू कर दिया है। विभाग को इसके लिए 140 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।

यह कार्य नारायणपुर संभाग के अंतर्गत एड़का पहुंच मार्ग, अंतागढ़ मार्ग, नारायणपुर शहर, नारायणपुर–सोनपुर मार्ग तथा ओरछा विकासखण्ड के विभिन्न सड़कों पर किया जा रहा है। मरम्मत कार्य के अंतर्गत वर्षा से बने गड्ढों को भरने और सड़कों को यातायात योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि कार्य योजना के तहत सभी मार्गों में पैच रिपेयर का कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल कार्य प्रगति पर है। नारायणपुर शहर के नया बस स्टैंड से बारूपारा तक मुख्य मार्ग पर बी.टी. पैच रिपेयर का काम पूरा हो चुका है, वहीं अन्य मार्गों पर मरम्मत तेजी से की जा रही है।
विभाग का कहना है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा ताकि आमजन को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।




