
नारायणपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत रविवार को पर्यावरण व वन संरक्षण विषय पर बौद्धिक परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से रेंजर इन्द्र कुमार यादव, डिप्टी रेंजर निखिल ठाकुर तथा फॉरेस्टर मनकेर उसेण्डी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

परिचर्चा में अतिथियों ने स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों एवं किसानों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इनमें तेन्दूपत्ता योजना, किसान वृक्ष मित्र योजना, सामुदायिक वन अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार, वन आरक्षित क्षेत्र, संरक्षित क्षेत्र एवं एरेंज एरिया जैसी योजनाएँ प्रमुख रहीं।
अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं का सही उपयोग कर ग्रामीण व किसान अपने आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। साथ ही पंचायत समिति एवं वन विभाग के माध्यम से उपलब्ध करियर गाइडेंस के अवसरों की भी जानकारी दी गई। अतिथियों ने यह भी बताया कि समिति के अधीन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जिसका लाभ लेने के लिए विद्यार्थी पात्रता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेविकाओं ने संकल्प लिया कि प्राप्त ज्ञान को वे घर-परिवार, विद्यालय तथा समाज में व्यवहार में उतारते हुए पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएँगी।



