राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक से दिया नशामुक्त व स्वच्छ भारत का संदेश

नारायणपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ग्राम खोड़गाँव में आयोजित विशेष शिविर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खोड़गाँव की सरपंच चैते नुरेटी, वार्ड पंच सुक्कु दुग्गा तथा प्राथमिक शाला की अध्यापिका दुग्गा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन NSS स्वयंसेविका कु. सुष्मिता नेताम एवं कु. सुनीता कचलाम ने किया।
स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा-मुक्त स्वस्थ भारत का प्रभावशाली संदेश ग्रामवासियों तक पहुँचाया। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक विविधता का रंग भरा। प्राथमिक, मिडिल एवं हाई स्कूल की छात्राओं ने नृत्य, गीत और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में ग्रामवासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
विद्यालय की शिक्षिकाओं और शिक्षकों में लक्ष्मी पोटाई, राघवेंद्र वर्मा, भेलसिंह कंवर, कुबेर मार्कण्डे तथा नीलिमा नाग की गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रकला लहरे एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी हरिसिंह उईके द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने NSS की पहल की सराहना करते हुए युवाओं द्वारा दिए गए नशा-मुक्त भारत के संदेश को प्रेरणादायक बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सरपंच, अतिथियों और ग्रामवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यह शिविर विद्यालय के प्राचार्य ए. के. स्वर्णकार के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है।




