राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी को मिल रहा सराहनीय प्रतिसाद

कलेक्टर ने किया अवलोकन, ग्रामीणों और छात्रों को वितरित की गई प्रचार सामग्रियां
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नारायणपुर जिले में चल रहे राज्योत्सव एवं रजत महोत्सव 2025 के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बालक शासकीय विद्यालय मैदान में आयोजित इस प्रदर्शनी को देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस समारोह में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को आकर्षक और सरल ढंग से प्रदर्शित किया गया है। आमजन, ग्रामीण और विद्यार्थी बड़ी उत्सुकता के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सोमवार को प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और इसकी सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने शासन की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां जनता को योजनाओं से जोड़ने और उनमें जागरूकता लाने का सशक्त माध्यम हैं।
प्रदर्शनी में महतारी वंदन, जनमन, खुशियों का नोटिफिकेशन, पुस्तक ‘सुशासन के नवीन आयाम’ सहित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो पैनल लगाए गए हैं। साथ ही जनसंपर्क विभाग की ओर से ग्रामीणों, विद्यार्थियों और आगंतुकों को प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है, जिससे वे योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी संत कुमार कच्छप, सुरेश्वर निषाद, मिठु नुरेटी, सियाराम नाग, नाशिक सहारे, छब्बीलाल कुपाल सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्योत्सव में लगी यह प्रदर्शनी न केवल शासन की उपलब्धियों का दर्पण बनी है, बल्कि विकास की उस सतत यात्रा की झलक भी प्रस्तुत कर रही है, जिसने छत्तीसगढ़ को 25 वर्षों में आत्मनिर्भरता और समृद्धि की राह पर अग्रसर किया है।




