छत्तीसगढ़

राज्योत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागांतर्गत हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का किया गया वितरण

राज्योत्सव 2025

नारायणपुर, 05 नवम्बर 2025// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासकीय बालक विद्यालय मैदान में राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। राज्योत्सव का समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम की अध्यक्षता एवं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी ने जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राज्य को तीव्र गति से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव के इस रजत वर्ष ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ केवल एक राज्य नहीं, बल्कि मेहनत, संस्कृति और विकास की जीवंत कहानी है। नियद नेल्लानार योजना जैसी पहलें इस परिवर्तन की मिसाल हैं, जिनसे शासन की योजनाएँ अब अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा रेशम विभाग अंतर्गत टसर रेशम कोसा कृमिपालन समूह एड़का, गोटाजम्हरी, डुमरतराई और नारायणपुर के 55 हितग्राही को 15 लाख 01 हजार 809 रूपये में 04 लाख 29 हजार 415 उत्पादित कोसाफल, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत नोनी सुरक्षा योजना के हितग्राही कुमारी साक्षी मंडल, तृशा पाण्डे, पायल यादव, खुशबु यादव और कुमार तश्मिम कुरैशी को प्रमाण पत्र, मत्स्य विभाग अंतर्गत मछुआ समूह बागडोंगरी चेतन पोटाई, राजमन उइके और मछूआ समूह कसावासी हेमचंद पात्र को जाल (01 नग ड्रेग नेट), पशुधन विभाग अंतर्गत आतरगांव के हितग्राही श्रीमती जैनी सलाम, श्रीमती सगनी, श्रीमती सुकमती, श्री रामलाल पोटाई और नेड़नार के हितग्राही श्री सोमारू उसेण्डी को बैकयार्ड कुक्क ुट, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत बखरूपारा के हितग्राही श्री संतोष, केरलापाल के श्री जगदेव, श्री समुझलाल, श्री रतन और खड़कागांव के श्री सोमारू को सब्जी बीज, किसान समृद्धि योजनांतर्गत हलामीमुंजमेटा के हितग्राही श्रीमती रसाय, बासिंग के श्री मनहेर, एड़का के श्री रमेश, आमासरा के श्रीमती सताय और कोचवाही के श्री राजूराम को 25-25 हजार रूपये का चेक, राजस्व विभाग अंतर्गत देवगांव के छात्र राजकुमार, प्रियान्शु, कांगे और आमासरा के छात्र अभिनन्द मानिकपुरी को जाति प्रमाण पत्र, खाद्य विभाग अंतर्गत कुम्हारपारा की नीकिता कश्यप, ज्योति यादव, सिंगोड़ीतराई की दिलेश्वरी साहू, महावीर मंदिर वार्ड की लता वैष्णव, बंगलापारा की दिनेश्वरी पोटाई और युवती निषाद को राशनकार्ड तथा शिक्षा विभाग अंतर्गत परीयना दिव्यांग स्कूल में अध्ययनरत दिव्यांग (पूर्ण दृष्टिबाधित) कुमारी प्रतिमा सोरी, अनिल बेंजाम, मनोज कुमार और दिलीप पोटाई को सहायक उपकरण मोबलिटी किट प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, नगर पालिका के अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधिक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, नगर पालिका के पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page