नारायणपुर

यह सड़कें नहीं, बस्तर के भाग्य का नया मार्ग हैं- केदार कश्यप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात, नारायणपुर को मिली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं…

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर बस्तर को विकास की नई दिशा…

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती पर राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को कई ऐतिहासिक सौगातें दीं। इनमें सबसे उल्लेखनीय है नारायणपुर जिले को मिली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, जो इस अंचल के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई रफ्तार देंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130D से जुड़ी दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पहली परियोजना नारायणपुर–कस्तुरमेटा–कुतुल मार्ग पर पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन सड़क निर्माण एवं उन्नयन की है, जबकि दूसरी परियोजना कुतुल–नेलांगुर से महाराष्ट्र सीमा तक NH-130D मार्ग पर पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन निर्माण एवं उन्नयन से संबंधित है।

इन परियोजनाओं के पूरा होने पर नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर सहित पूरे बस्तर अंचल की कनेक्टिविटी में आमूलचूल सुधार होगा। सड़कें बनने से न केवल पर्यटन, व्यापार और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि सुरक्षा और प्रशासनिक पहुंच भी मजबूत होगी। यह पहल बस्तर के दूरस्थ इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

राज्य शासन में केबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि –

“यह केवल सड़क निर्माण का शिलान्यास नहीं, बल्कि बस्तर की दशकों की उपेक्षा के बाद विकास की नई इबारत है। नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित और पिछड़े क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने का यह प्रयास प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प का सजीव उदाहरण है।”

कश्यप ने कहा कि सड़कें केवल कंक्रीट से नहीं बनतीं, वे दिलों को जोड़ती हैं और उम्मीदों को पंख देती हैं।

“जब सड़कें बनती हैं, तो केवल रास्ते नहीं जुड़ते, सपने और संभावनाएं भी एक साथ आगे बढ़ती हैं। ये मार्ग बस्तर की नई आशाओं की डगर हैं,” — उन्होंने भावुक शब्दों में कहा।

मंत्री कश्यप ने आगे कहा कि इन सड़कों के बनने से सुरक्षा बलों की आवाजाही सुगम होगी, व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी और पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे। क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने बस्तर को ‘माओ से माई के आशीर्वाद’ की दिशा में ले जाने का जो संकल्प लिया है, यह परियोजना उसी का सशक्त प्रतीक है।

“यह सड़कें नहीं, बस्तर के भाग्य का नया मार्ग हैं। नारायणपुर की जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं,” — केदार कश्यप ने कहा।

इन परियोजनाओं से बदल जाएगी तस्वीर
विशेषज्ञों का मानना है कि इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से न केवल नारायणपुर बल्कि समूचे बस्तर अंचल की तस्वीर बदल जाएगी। अब तक जिन गांवों तक पहुंचना कठिन था, वहां तक अब चौड़ी और सुरक्षित सड़कें जाएंगी। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और स्थानीय उत्पादों के विपणन में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मिली यह सौगात बस्तर के विकास की नई दिशा तय करने वाली मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बस्तर के दूरस्थ अंचलों में विकास की रफ्तार जिस तरह बढ़ रही है, वह आने वाले समय में पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगी।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page