नारायणपुर

मांदरी नृत्य और जयघोषों के बीच रूपसाय सलाम का ऐतिहासिक स्वागत

“यह सम्मान मेरा नहीं, पूरे नारायणपुर जिले का सम्मान है” - रूपसाय सलाम

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूपसाय सलाम के पदभार ग्रहण के बाद प्रथम नगर आगमन पर नारायणपुर में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार का दिन नारायणपुर जिले के लिए गर्व और उत्साह का अद्वितीय अवसर बन गया, जब पूरा शहर स्वागत के रंग में रंगा दिखाई दिया।


जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी और पारंपरिक स्वागत

रूपसाय सलाम का काफिला दोपहर लगभग निर्धारित समय पर जैसे ही जयस्तंभ चौक पहुंचा, वहां जुटे सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने जोरदार आतिशबाजी, नारों और तालियों के साथ उनका स्वागत किया। पारंपरिक मांदरी नृत्य के मनमोहक प्रदर्शन के बीच गजमालाओं और जयघोषों का माहौल पूरे चौक में गूंज उठा। इसके बाद कार्यकर्ता और समर्थकों का विशाल जनसमूह पैदल चलकर लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह तक सलाम के साथ रहा।


“यह सम्मान मेरे लिए सेवा का संकल्प”— रूपसाय सलाम

विश्रामगृह परिसर में आयोजित स्वागत सभा में रूपसाय सलाम ने भावुक संबोधन देते हुए कहा—

“यह सम्मान मेरा नहीं, पूरे नारायणपुर जिले का सम्मान है। भाजपा नेतृत्व और विष्णुदेव सरकार ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे मैं धरातल तक उतारने और वनोपज संग्रहण से जुड़े वनवासी भाइयों-बहनों के हित में मजबूत कार्य करने के लिए संकल्पित हूं। यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक मिशन है, सेवा का माध्यम है।”

सलाम के वक्तव्य के दौरान तालियों और नारों की गूंज लगातार जारी रही।


वरिष्ठ नेताओं ने की सराहना

स्वागत सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार ने कहा कि रूपसाय सलाम जैसे समर्पित और जमीनी नेतृत्वकर्ता का यह दायित्व प्राप्त होना पूरे संगठन के लिए गौरव की बात है।
जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कहा कि उनकी नियुक्ति से आदिवासी समाज को नई दिशा और नया आत्मविश्वास मिलेगा।
वरिष्ठ नेता बृजमोहन देवांगन और गौतम गोलछा ने रूपसाय सलाम को “कर्मठ और संघर्षशील योद्धा” बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वनोपज आधारित योजनाओं में क्रांतिकारी सुधार देखने को मिलेगा।


संघर्षों से निकला नेतृत्व

रूपसाय सलाम वर्ष 1987 से भाजपा में सक्रिय हैं। वे दो बार भाजपा जिलाध्यक्ष, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक के रूप में कार्यरत हैं। धर्मांतरण के विरुद्ध संघर्ष में मुखर भूमिका निभाने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। लम्बे संगठनात्मक अनुभव और सामाजिक पैठ के कारण उन्हें प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।


कार्यक्रम में भाजपा जिला पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। शहर में पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल बना रहा और स्वागत समारोह देर शाम तक जारी रहा।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page