बिजली डेम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
मोबाइल पर बात करते समय फिसलकर गिरा पानी में, पुलिस ने किया शव बरामद

नारायणपुर। जिला मुख्यालय से लगे बिजली डेम क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक व्यक्ति की दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गई।
घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना भरंडा के अंतर्गत यह हादसा 5 नवम्बर की दोपहर लगभग 3 से 3:30 बजे के बीच हुआ।
मृतक की पहचान कुमुद सोनानी (40 वर्ष) पिता शंकर सोनानी, निवासी डी.एम.के.ओ. कॉलोनी, कोंडागांव (वर्तमान में नयापारा, नारायणपुर) के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार कुमुद सोनानी अपने कुछ साथियों के साथ सैर-सपाटे के लिए बिजली डेम गया था।
नहाने के बाद सभी किनारे बैठकर भोजन कर रहे थे, इसी बीच मृतक के मोबाइल पर फोन आया।
वह बातचीत करते हुए आगे बढ़ा और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया।
साथियों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह पानी में डूब चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना भरंडा पुलिस मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
लगातार खोजबीन के बाद अगले दिन सुबह लगभग 9:30 बजे मृतक का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
शव का पंचायतनामा तैयार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने जिलेवासियों से अपील की है कि
“बिजली डेम और अन्य गहरे जलाशयों में बिना सुरक्षा उपायों के नहाने या घूमने से बचें।
यह क्षेत्र पर्यटन स्थल है, लेकिन थोड़ी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।”




