नारायणपुर में NDA की ऐतिहासिक जीत पर उल्लास: जयस्तंभ चौक में आतिशबाज़ी, मिठाई वितरण और जोश से गूंजा माहौल
केदार कश्यप बोले: “बिहार का जनादेश विकास की राजनीति की निर्णायक जीत”

नारायणपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में उत्साह की लहर है। इसी खुशी का जश्न शुक्रवार को नारायणपुर के जयस्तंभ चौक पर देखने को मिला, जहां भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए और जीत का उल्लास मनाया। चौक क्षेत्र आतिशबाज़ी, ढोल-नगाड़ों और मिठाई वितरण से देर तक गूंजता रहा।

जयस्तंभ चौक पर कार्यकर्ताओं ने “फिर एक बार NDA सरकार!” और “मोदी है तो मुमकिन है!” के नारों के बीच जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने बिहार के जनादेश को विकास, स्थिर शासन और सुशासन में जनता के भरोसे की जीत बताया।
इस अवसर पर नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर से फोन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्र की प्राथमिकता विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता ने पूर्ण विश्वास जताया है। यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं, बल्कि भारत की दिशा निर्धारित करने वाला जनादेश है। बिहार ने दिखा दिया है कि अब देश ‘जंगल राज’ नहीं, बल्कि विकास और शांति की राजनीति को स्वीकार करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि नारायणपुर सहित पूरे देश में उमड़ा उत्साह इस बात का संकेत है कि जनता परिवर्तन नहीं, प्रगति चाहती है। “NDA की विजय देश के गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं और अंतिम पायदान तक खड़े नागरिकों की आशाओं का प्रतिबिंब है।”
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ अध्यक्ष रूपसाय सलाम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, भाजपा जिला महामंत्री संदीप कुमार झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन, सुदीप झा, जैकी कश्यप, किशोर आर्य, बिंदेश पात्र, ललित पोयाम, राजेंद्र प्रजापति, सूर्यपाल दुबे, युधिष्ठिर जैन, मो. जावेद, घुड बघेल, उज्ज्वल सोनी, साधन भद्र सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




